Uncategorized

मंगलौर में चौधरी जुल्फिकार अख्तर समाज सेवी के सौजन्य से दीपावली के पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट यतेंद्र सैनी

मंगलौर में चौधरी जुल्फिकार अख्तर समाज सेवी के सौजन्य से दीपावली के पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 120 लोगों ने रक्तदान किया कार्यक्रम में रुड़की ब्लड बैंक के ओनर श्री डॉक्टर अखिल सैनी जी अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्तदान शिविर में समाजसेवी संस्था T N H H ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों ने अपनी भागीदारी जताई समाजसेवी जुल्फिकार अख्तर की टीम में सलमान अंसारी शम्स तबरेज आरिफ अंसारी तारिक अंसारी वकार सोहेल अनवर साकिर हुसैन अकरम अंसारी उस्मान मास्टर बिलाल अंसारी इमरान अख्तर इमरान मिस्त्री सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे T N H H के एमडी नौशाद हाशमी के साथ शाह नजर रियासत अली अब्दुल रहमान नदीम असगर निषाद फातिहा मुजम्मिल मोहम्मद इनाम अखलाक आरिफ आशीष त्यागी अजय कुमार बीएल शर्मा आदि शिविर में उपस्थित रहे ब्लड बैंक रुड़की डॉ अखिल सैनी के साथ नितिन कुमार सुमित कुमार अनुज सैनी अभिषेक कुमार टीनू सैनी मीनू खन्ना आदि ने भी कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी दी मंगलौर कोतवाली इंचार्ज श्री शांति कुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य गरीबों को परेशानियों से निजात दिलाते हैं उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व है सभी क्षेत्रवासी भाईचारे से त्योहार को मनाई इंचार्ज महोदय ने कहा कि आज नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *