रुड़की।नगर के देशभक्ति गीत गायक कवि व पत्रकार सैयद नफीसुल हसन के प्रयासों से मोहल्ला सोत में काफी दिनों से अटे पड़े नाले की सफाई कराई गई।नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर उन्होंने गंदगी से अटे पड़े इस नाले की सफाई कराकर मोहल्ले वासियों को राहत पहुंचाने का काम किया है।सैयद नफीसुल हसन ने बताया कि काफी समय से इस नाले के अटे होने के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप तो बढ़ रहा था,बुखार व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के फैलने का अंदेशा था।उन्होंने कहा कि वह संपूर्ण नाले की सफाई कराने का प्रयास करेंगे,जिससे कि मोहल्ले वासियों को गंदगी एवं मच्छरों के प्रकोप का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि वह दिन-रात मोहल्ले वासियों की सेवा में लगे हुए हैं तथा उनकी हर संभव सहायता एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए भी तत्पर रहते हैं,हालांकि अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन मोहल्ले वासियों का कहना है कि सैयद नफफीसुल हसन जैसे समाजसेवी व्यक्ति को वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आना चाहिए और इसमें हम सभी वार्ड वासियों का सहयोग उन्हें मिलेगा,अब देखने वाली बात यह होगा कि वह जनता की इस मंशा पर कितना खरा उतरेंगे या फिर निस्वार्थ भाव से दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहेंगे?
Related Articles
कप्तान का प्रखर नेतृत्व, हरिद्वार पुलिस की दिन-रात की कसरतकड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वाहन चोरी व चेन लूट प्रकरण का किया खुलासा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कप्तान का प्रखर नेतृत्व, हरिद्वार पुलिस की दिन-रात की कसरतकड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वाहन चोरी व चेन लूट प्रकरण का किया खुलासा टीम कांबिनेशन से मिली कामयाबी, शातिर यार आए पुलिस की गिरफ्त में पहले चुराया दोपहिया वाहन, फिर उसी से कर डाली वृद्ध महिला की चेन लूट रानीपुर व […]
बढ़ेडी राजपूताना में दरगाह हाफिज इस्हाक रह० अलै० के सालाना 74 वें उर्स का आगाज़ होगा कल, छोटी रोशनी के साथ शुरू होगा
रिपोर्ट सलीम उमर बढ़ेडी राजपूताना में दरगाह हाफिज इस्हाक रह० अलै० के सालाना 74 वें उर्स का आगाज़ होगा कल, छोटी रोशनी के साथ शुरू होगा उर्स रुड़की दरगाह हाफिज हाफिज इस्हाक रह० अलै० के 74 वें उर्स का आगाज कल छोटी रोशनी के साथ होगा। कल छोटी रोशनी के साथ प्रथम रस्म अदायगी की […]
मारवाड़ी कन्या विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) रूडकी हरिद्वार की इकाई द्वारा स्पर्श गगा का चलाया अभियान
मारवाड़ी कन्या विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) रूडकी हरिद्वार की इकाई द्वारा स्पर्श गगा का चलाया अभियान जी हां आपको बता दें कार्यक्रम के अंतर्गत गणेशपुर रुड़की के घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। तथा का बीबीर्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को सफाई और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। इस […]