Uncategorized

एनसीआईएसएम ने पूरे देश के कुल 552 आयुर्वेद कॉलेजों की रेटिंग जारी की

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

एनसीआईएसएम ने पूरे देश के कुल 552 आयुर्वेद कॉलेजों की रेटिंग जारी की

एनसीआईएसएम द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ए ग्रेड के साथ टॉप-20 में शामिल

देश के 552 कॉलेजों के मूल्यांकन में पतंजलि का टॉप-20 में शामिल होना हमारे लिए गौरव की बात: आचार्य बालकृष्ण

उत्तराखण्ड में ए ग्रेड प्राप्त करने वाला पतंजलि एकमात्र आयुर्वेद शिक्षण संस्थान: आचार्य जी

हरिद्वार, 21 नवंबर। पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद की पुनर्स्थापना के लिए विश्वविख्यात है, इसके साथ ही आयुष शिक्षा के क्षेत्र में भी पतंजलि बड़ा कार्य कर रहा है। हाल ही में नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने पूरे देश के आयुर्वेद कॉलेजों की रेटिंग के आँकड़े जारी किए हैं जिनमें पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज), हरिद्वार को ए ग्रेड के साथ टॉप-20 कॉलेजों में स्थान मिला है।
इसी विषय पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने मीडिया के साथ साक्षात्कार में प्रश्नों का जवाब देते हुए देश में आयुर्वेद कॉलेजों के स्तर तथा आयुर्वेद के उत्थान के लिए पतंजलि के कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रस्तुत हैं साक्षात्कार के मुख्य बिन्दु-

प्रश्न- पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय का टॉप-20 में होना, आप कैसा अनुभव कर रहे हैं?
उत्तर- देश में जितने भी आयुर्वेद के शिक्षण संस्थान हैं उनमें पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय का टॉप-20 में होना हमारे लिए गौरव की बात है। आपको बता दें कि पतंजलि विश्वविद्यालय ए+ ग्रेड प्राप्त शिक्षण संस्थान है। वहीं आयुर्वेद शिक्षा के क्षेत्र में देशभर के 552 आयुर्वेद कॉलेजों में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय का नाम टॉप 20 कॉलेज में होना आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित करता है।

प्रश्न- एनसीआईएसएम द्वारा जारी आँकड़ों ने प्रदेश में आयुर्वेद कॉलेजों की बदहाल तस्वीर सामने रख दी है। इस पर आपकी क्या राय है?
उत्तर- आयुर्वेद को लेकर पतंजलि के प्रयासों से आज पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय टॉप-20 में शामिल है। यदि उत्तराखण्ड की बात करें तो प्रदेश के कुल 20 आयुर्वेद कॉलेज में पतंजलि एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसे ए ग्रेड प्राप्त है। एक अन्य संस्थान जिसे बी ग्रेड प्राप्त है को छोड़कर शेष 6 कॉलेजों को सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ा है। इनके अलावा अन्य 12 कॉलेज अलग-अलग कारणों से रेटिंग से बाहर हो गए हैं। आयुर्वेद के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प व इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। आयुर्वेद को तथ्यों व प्रमाणों के आधार पर प्रस्तुत कर हम आयुर्वेद को पुनः गौरवान्वित कर सकते हैं।

प्रश्न- पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय को ए ग्रेड प्रदान किया गया है, इसका मुख्य आधार क्या है?
उत्तर- एनसीआईएसएम ने आयुष कॉलेजों का मूल्यांकन अलग-अलग मापदण्डों के आधार पर किया है जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ पुस्तकालय, संकाय व चिकित्सकों की संख्या, रोगियों की संख्या, संस्थान में उपलब्ध संसाधन तथा अनुसंधान के लिए पर्याप्त सुविधाएँ, हर्बल गार्डन आदि शामिल हैं। पतंजलि एक विश्वस्तरीय संस्थान है और यहाँ आधुनिक सुविधाओं से युक्त एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल, एनएबीएल मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय लैब, हर्बल गार्डन, सभी आवश्यक संसाधन, योग्य संकाय व चिकित्सक उपलब्ध हैं।

प्रश्न- आयुर्वेद के उत्थान को लेकर आपकी क्या भावी योजनाएँ हैं?
उत्तर- हमारा संकल्प है कि आयुर्वेद को बढ़ाने और उसे प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति का दर्जा दिलाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। आयुर्वेद के उत्थान के लिए पतंजलि प्राणपण से संलग्न है, हम इन प्रयासों में गुणात्मक वृद्धि कर आयुर्वेद को तथ्यों व प्रमाणों के आधार पर और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *