रुड़की के नगर निगम पुल पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान सुनील सती टी ऐस आई की बडी कार्रवाई
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दे नगर निगम पुल पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जिसमें ट्रैफिक पुलिस सुनील सती टी एस आई वह कांस्टेबल अख्तर अली द्वारा ओवरलोडिंग वाहन वह टू व्हीलर वाहन पर दो सवारी से अधिक सवारी होना वह फोन पर बात करते हुए चलना हेलमेट न पहनने को लेकर चालान प्रक्रिया की गई वहीं अगर बात करें टी एस आई सुनील सती कि अच्छी पहल देखने को मिल रही है जिसमें सुनील सती ने वाहन चालको को एक मैसेज के साथ समझाने का कार्य भी किया उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट पहनना अति आवश्यक है यदि कोई हादसा आप लोगो के साथ होता है तो ऐसे में आप लोगों की जान हेलमेट द्वारा बच सकती है वही उनके सहयोगी मौजूद रहे कांस्टेबल शुभम कुमार वह नरेश कुमार