रुड़की।भाजपा के पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान के निधन के पश्चात उनके आवास पर शोक जताने पहुंचे सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास से बीएसएम शिक्षण संस्थान पहुंचे,जहां बीएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा ने उनका पुष्प गुच्छ देकर गर्म जोशी से सम्मान किया।यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीएसएम शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।यहां के शिक्षक एवं प्रबंधन की कुशल नीतियों के कारण क्षेत्र के युवा पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के मंदिर होते हैं,जहां आकर बच्चों का भविष्य संवरता है।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे प्रथम बार यहां आने का अवसर मिला और मुझे अपने बचपन की शिक्षा की याद आ गई।इस अवसर पर पंडित ममतेश शर्मा,पंडित रजनीश शर्मा,प्रधानाचार्य अजय पंत,राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वासुदेव पंत,डॉक्टर ममता जोशी,डॉ०अभय ढोंडियाल,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भानु प्रताप गौतम,देवेंद्र गौतम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री
रिपोर्ट नौशाद अली नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री -कहा, हम किसी भी कीमत पर चाहते हैं छात्रों का हित-कानून के तहत किए गए हैं जुर्माना और सजा का कठोर प्रावधान देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी […]
बी. एम. मुंजाल, ग्रीन मैडोज़ स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन l
15 नवंबर, 2022 को बी. एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में सीनियर और जूनियर छात्रों के लिए सम्मान समारोह गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्री विश्व विजय त्यागी (प्लांट हेड ऑफ़ रॉकमन इंडस्ट्री लिमिटेड), श्री के. के उपाध्याय (सीनियर डिविजनल मैनेजर P&A मुंजाल शोवा), श्री मनीष रावत (मैनेजर […]
पतंजलि विश्वविद्यालय एवं G20 और W20 के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविरl
पतंजलि विश्वविद्यालय एवं G20 और W20 के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविरl बहादराबाद 06 मार्च( महिपाल ) पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं G20 और W20 के संयुक्त तत्वाधान में नवचेतना अकेडमी, ऋषिकेश में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित […]