आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिका इंडिया फाउंडेशन की ओर निशुल्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना प्रोद्योगिकी की किताबें क्लास 8और 9 को वितरित की गई विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अमेरिका इंडिया फाउंडेशन द्वारा आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट को समय-समय पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है उन्होंने इस अवसर पर अमेरिका इंडिया फाउंडेशन का धन्यवाद किया इस अवसर पर विकास यादव सुभाष चौहान अमित चौहान सतीश शास्त्री अनुपमा चौहान सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे
Related Articles
लाखो की चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार l
लाखो की चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार lबहादराबाद 1 नवम्बर ( महिपाल )कोतवाली रानीपुर में दर्ज़ ट्रांसपोट कंपनी के गोदाम के कार्यालय से दीपावली की छुट्टियों में लाखो रूपए की चोरी का मुकदमा वादी शाहनवाज़ पुत्र जलालुद्दीन मालिक सिटी मैनेजर इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी सलेमपुर द्वारा दायर कराया गया था lपुलिस ने मुकदमा दर्ज़ करने […]
ई -रिक्शा चोर गिरफ्तार l
ई -रिक्शा चोर गिरफ्तार lबहादराबाद 1 मार्च ( महिपाल )गत 26 फरवरी को पीठ बाजार से चोरी ई – रिक्शा के चोरो को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से पहचान कर हिरासत में लिया l पूछताछ में चोरो ने बताया कि उन्होंने ई – रिक्शा चोरी करने के बाद उसकी चार बैटरीयों को निकालकर […]
हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में फिर से लहराया परचम।
हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में फिर से लहराया परचम लंढौरा में हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन नंबर लाकर अपने मां-बाप व देश का नाम रोशन किया।13 मई को घोषित हुए बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में हिमगिरी ने फिर से अपना परचम लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया 12वीं कक्षा […]