रुड़की।कुष्ठ आश्रम में सर्व समाज सेवा संगठन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चौधरी के द्वारा अपनी टीम के साथ ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए।कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम में सभी असहाय एवं कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित करते हुए नीलम चौधरी ने कहा कि इससे सभी को कड़ाके की ठंड से बचाव करने में सहायता मिलेगी।कहा कि सर्व समाज संगठन गत अनेक वर्षों से समाज की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है तथा इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करता है।संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चौधरी ने बताया कि वे नि:स्वार्थ भाव से अपने संगठन के द्वारा भेदभाव किए बिना सभी की सेवा करती आ रही हैं और गरीबों व असहायों की जीवन भर इसी प्रकार मदद करती रहेंगी। इस अवसर पर सचिव रविन्द्र बंसल,रचना वर्मा,किरण पटेल,मोनू जलवीर,रीता शर्मा,मातुश्री,सुषमा बसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
जलभराव की समस्या से निपटने,जल निकासी के कार्यों में तेजी लाने को लेकर मेयर और निगम अधिकारियों ने किया निर्देशित
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।मानसून शुरू होते ही लगातार हुई भारी वर्षा के कारण नगर व आसपास के इलाकों में हुए जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई,जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की गंभीर समस्या के निस्तारण एवं जल निकासी को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा […]
अवैध हथियार सप्लायर करने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़,पैर में गोली लगने से हुआ घायल
रुड़की।बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।हरिद्वार जनपद के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोलानी पुल,शेरपुर के पास जंगल में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया,वहीं […]
आईटी सी मिशन सुनहरा कल के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आईटी सी मिशन सुनहरा कल के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।बहादराबाद 19 जून ( महिपाल )मिशन सुनहरा कल गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मातृ एवं शिक्षु स्वास्थ्य-पोषण में सुधार जरूरी है।कुपोषण आज भी बहुत बड़ा कारण बना […]