शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा
रिपोर्ट – नसीम अंसारी
हरिद्वार ग्राम बहादुरपुर जट के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। ज्ञात होगी शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गांव-गांव में ज्योति कलश यात्रा निकल जा रही है। जिससे कि लोगों में सद्भावना और भाईचारा बड़े और भारतीय संस्कृति का गांव-गांव में प्रचार और प्रसार हो। इसी क्रम में यात्रा का आयोजन ग्राम गाड़ोवाली, बहादरपुर जट्ट फेरूपुर , कटारपुर आदि गांव में किया गया। जिसमें बहादुरपुर जट के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के प्रधानाचार्य ,अध्यापक अध्यापिकाओं और छात्र,छात्राओं द्वारा ज्योति कलश यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया। गया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार की यात्राओं से आपसी भाईचारा बढ़ता है। और भारतीय संस्कृति का प्रचार , प्रसार जन जनता होता है। इस अवसर पर ज्योति कलश यात्रा में वेदपाल सिंह ,अंचल सिंह शामिल रहे। स्वागत करने वालों में विकास यादव, अमित चौहान ,सुभाष चौहान, अनुपमा चौहान, सुरेंद्र कुमार, शाहिद अली, सतीश शास्त्री चदकिरण सिंह ,अरुण रेड्डी अमित पाल आदि उपस्थित रहे।