बीआरसी मंगलौर में दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
मंगलौर। बीआरसी मंगलौर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कानपुर एल्मको के सहयोग से 19 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर एससी/एसटी अनुश्रवण समिति के जिला स्तरीय सदस्य व प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करना आवश्यक है, ताकि वे जीवन की कठिनाइयों से उबरते हुए पढ़ाई-लिखाई में सफलता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में उप शिक्षा अधिकारी खंड नारसन मैराज अहमद ने कानपुर एल्मको की प्रशंसा करते हुए इसे जनहित में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि उपकरण प्राप्त करने के बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो बच्चे अब तक वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में सहनन करीम सिद्दिकी, बीआरसी संदीन, डीसी श्रीमती नमिता पंत, आशा सुधाल, मीनू गुप्ता, तशलीमा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, अरविंद शर्मा, देशराज, मौ. वसीम, ऋषिपाल, अब्दुल कादिर और नईम उद्दीन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।