रुड़की।फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।छठे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एसपी देहात शेखर सुयाल ने फीता काटकर किया।फोनिक्स के चेयरमैन चैरब जैन तथा महासचिव मेघा जैन ने मुख्य अतिथि एसपी देहात का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर बोलते हुए एसपी देहात में कहा कि समय-समय पर लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे शिविर बहुत ही लाभदायक सिद्ध होते हैं,इससे लोगों को जहां परामर्श तो वहीं उनको निशुल्क उपचार तथा दवाइयां भी मिलती है।उन्होंने शिविर आयोजक समाजसेवी चैरब जैन तथा मेघा जैन को लगातार जनहित में किया जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। चैरब जैन ने बताया कि शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया,जिसमें उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा उनकी विभिन्न स्तर पर जांच भी कराई गई।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक पांडे,संजय जैन,अफजल मंगलौरी,मोहित राष्ट्रवादी,तनुज राठी, मुमताज अब्बास नकवी,अजय तेवतिया,गौरव शर्मा,चिराग शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।स्वास्थ्य शिविर में आए सभी गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों का चैरब जैन द्वारा पटका पहनकर स्वागत किया गया।
Related Articles
नशे के 2 सौदागरों को 4.14, 3.20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफ्तार,।
नशे के 2 सौदागरों को 4.14, 3.20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफ्तार,। 🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️( रिपोर्टर सद्दाम अली ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरीद्वार द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलोर के नेत्रत्व में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा मोलना तिराह इकबालपुर रोड पर 02 व्यक्तियों 1.दानिश पुत्र रूस्तम निवासीगण […]
गाधारोना गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा विवाहिता सिविल हॉस्पिटल में भर्ती।
गाधारोना गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा विवाहिता सिविल हॉस्पिटल में भर्ती। ✍🏻✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली लंढौरा के गाधारोना गांव में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा इतना ही नहीं विवाहिता का आरोप है कि उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया जिससे वह […]
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये जिला अधिकारी हरिद्वार
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये जिला अधिकारी हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार मित्र समिति की बैठक आयाजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के सम्मुख व्यापारिक/टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा रखे गये विभिन्न मुद्दों के सम्बन्ध में विस्तृत […]