Uncategorized

स्वास्थ्य शिविर होते हैं लोगों को रोगों के प्रति जागरूक करने का माध्यम,एसपी देहात पांच सौ से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

रुड़की।फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।छठे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एसपी देहात शेखर सुयाल ने फीता काटकर किया।फोनिक्स के चेयरमैन चैरब जैन तथा महासचिव मेघा जैन ने मुख्य अतिथि एसपी देहात का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर बोलते हुए एसपी देहात में कहा कि समय-समय पर लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे शिविर बहुत ही लाभदायक सिद्ध होते हैं,इससे लोगों को जहां परामर्श तो वहीं उनको निशुल्क उपचार तथा दवाइयां भी मिलती है।उन्होंने शिविर आयोजक समाजसेवी चैरब जैन तथा मेघा जैन को लगातार जनहित में किया जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। चैरब जैन ने बताया कि शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया,जिसमें उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा उनकी विभिन्न स्तर पर जांच भी कराई गई।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक पांडे,संजय जैन,अफजल मंगलौरी,मोहित राष्ट्रवादी,तनुज राठी, मुमताज अब्बास नकवी,अजय तेवतिया,गौरव शर्मा,चिराग शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।स्वास्थ्य शिविर में आए सभी गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों का चैरब जैन द्वारा पटका पहनकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *