रुड़की।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ०मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर नगर में शोक व्यक्त किया गया।कांग्रेस सहित अनेक संगठनों व संस्थाओं के नेताओं द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कलम साधना फाउंडेशन साहित्यिक संस्था की ओर से सोत मोहल्ला स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संस्था के महासचिव व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि डॉ०मनमोहन सिंह देश ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उच्च श्रेणी के अर्थशास्त्री तथा ब्यूरोक्रेट्स रहे हैं,लेकिन उनकी सादगी व सद्व्यवहार उनकी पहचान थी।अफजल मंगलौरी ने कहा कि अनेक मुशायरों और कवि सम्मेलनों में डॉ०मनमोहन सिंह शिरकत करते थे तथा अच्छी शायरी व कविता को नोट करते थे।अनेकों बार उन्होंने प्रधानमंत्री रहते संसद में भी शेरो शायरी सुना कर सबका दिल जीत लिया करते थे।कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज जो स्वयं भी शायरी से दिलचस्पी रखती थी,डॉ०मनमोहन सिंह को शेरो शायरी सुनाकर संसद में साहित्यिक वातावरण बना दिया करती थी। अफजल मंगलौरी के कई यादगार मुशायरों के किस्से उनके साथ गुजरे।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से डॉ०मनमोहन सिंह को गहरा लगाव था और देहरादून में उनकी बहन भी रहती थी,जिनसे मिलने अक्सर वे देहरादून भी आया करते थे।कलम साधना के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने एक महान राजनीतिज्ञ,अर्थशास्त्री तथा देश का विकास पुरुष खो दिया है,जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।इस अवसर पर ओमप्रकाश नूर,विकास वशिष्ठ,शकील अली, अशोक पाल सिंह,सैयद नफीसुल हसन,इरशाद पहलवान,इमरान देशभक्त,सलमान फरीदी,रामपाल सिंह दीवाना आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।
Related Articles
अमित शाह के बयान का विरोध लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला;इस्तीफे की मांग की
अमित शाह के बयान का विरोध लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला;इस्तीफे की मांग की हरिद्वार (हिंदी समाचार प्लस 24 + 7) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बाबा साहब अंबेडकर पर बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने देशभर में इस बयान के विरोध में […]
भारतीय किसान यूनियन क्रांति की पदाधिकारी मीटिंग का आयोजन
सलीम फारुकी संगठन को मजबूत करने गरीब बेसहारा लोगों के लिए भारतीय किसान यूनियन क्रांति की पदाधिकारी मीटिंग का आयोजनआज दिनांक 2 2 023 को मंगलौर गुड मंडी हॉल में स्थित विकास सिंह सैनी जी के नेतृत्व में चौधरी पहल सिंह जी की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन क्रांति की एक पदाधिकारीकी मीटिंग का आयोजन […]
लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन
रिपोर्ट कविता राजपूत लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन आज दिनांक 19 11 2022 को sdpf सपोर्टस डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेसन इंडिया के द्वारा sdpa उत्तराखण्ड एसोसिएशन की मिटिंग सफलतापूर्वक सफल हुई इस मिटिंग की अध्ययक्षाता कर रहे sdpf इंडिया के महासचिव सतीस राणा जी ने कहा की हमे उत्तराखण्ड मे […]