कस्बा झबरेडा चौधरी कुलवीर सिंह ने चौधरी मानवेंद्र सिंह ने किया डोर टू डोर किया है और नया साल मुबारक दी है नगर पंचायत चुनाव में आज चौधरी मानवेंद्र सिंह ने पुरी ताकत के साथ अपने प्रचार किया है कस्बा झबरेडा की कॉलोनिया में दिखाई देते हैं तो कभी झबरेडा की मार्केट में दिखाई देते हैं चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कस्बा झबरेडा को अलग पहचान दिया जैसे करुणा महामारी में सैनिटाइजर करवाया और झबरेडा के क्षेत्र में कितने गांव वह सभी गांव मे सैनिटाइजर कराया हैं वह उनमें भी कि किसान चौक अमर चौक न्यू मॉडल लाइट पोल लगवाएं हैं झंडा चौक होली का सुंदरकांड देवस्थान झबरेडी कला रोड़ पर स्थित है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का झबरेडा जनता को यह लाभ मिला है जगह जगह पर झबरेडा की कॉलोनी मोड सीसी कैमरा लगवाएं हैं
Related Articles
संस्कार भारती रुड़की इकाई का किया सम्मान।
रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी संस्कार भारती रुड़की इकाई का किया सम्मान। आज रुड़की में देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से संस्कार भारती रुड़की इकाई की संरक्षक समिति एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ की ओर से सभी अतिथियों का पटके और पुस्तक भेंट […]
रुड़की नेहरू स्टेडियम में रावण के पुतले बनकर हुवे तैयार
रुड़की नेहरू स्टेडियम में रावण के पुतले बनकर हुवे तैयार रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की जी हां आपको बता दे इस वक्त नेहरू स्टेडियम में रावण दहन के लिए रावण के पुतले बनकर तैयार हो चुके हैं जिन्हें देखने के लिए दूधराज से काफी भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है रावण दहन का समय लगभग 7 […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l
शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l लकसर शनिवार को ग्राम सुल्तानपुर कुन्हारी के अली चौक पर दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी हुई थी l जिसकी सूचना पर लक्सर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व कॉन्स्टेबल अजीत सुचना पर तत्काल मौके पर […]