बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत संजीव कुमार ने समझाया महत्व,। खानपुर 3-जनवरी – 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वयंसेवियो द्वारा बालिका शिक्षा अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत संजीव कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर ने बालिका शिक्षा के महत्व को समझाया तथा स्वयंसेवियों को बताया कि बालक तथा बालिकाओं में भेदभाव करना अनुचित है बालिका प्रत्येक क्षेत्र में अपना अभूत पूर्व स्थान प्राप्त कर रही हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में अनेक अवसर प्रदान करने की योजनाएं संचालित की हैं, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एक बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है, बालिका शिक्षित होने पर ही समाज में अपनी पहचान बना सकती है स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से बालिका शिक्षा के बारे में जागरूक किया,जिसमें नीरज कुमार प्रवक्ता ,कुमारी गुनगुन ,टीना, आकांक्षा, अनामिका , खुशी पवार, नेहा ,वैष्णवी ,वर्षा आर्यन, दीपक कुमार, आकाश ,अंकुर गिरी,विशाल कुमार ,विशेष गिरी,निखिल कुमार ,विष्णु चौहान, तुषार, सूरज कुमार आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे||
Related Articles
दरगाह परिसर में देर रात तक जश्ने बाबा फरीद में झूमे अकीकत मंद,अजमते रसूल चिश्ती साबरी ट्रस्ट द्वारा किया गया आयोजन
रुड़की।हजरत साबिर पाक के उर्स की 15-वीं रबीउल अव्वल को अजमते रसूल चिश्ती साबरी ट्रस्ट की ओर से “जश्ने बाबा फरीद” का आयोजन दरगाह परिसर में सूफी राशिद साबरी के संयोजन में किया गया,जिसमें अतिथियों के रूप में दरगाह के सज्जादा नशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी के परिवार के शाह यावर साबरी,शाह सुहैल साबरी,उर्स […]
हैवानियत की हदेपार, प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के ऊपर सरिये से किये कई वार।
हैवानियत की हदेपार, प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के ऊपर सरिये से किये कई वार। रिपोर्ट महिपाल शर्मा l खुद मोके से फरार, महिला की हालत नाजुक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। एक युवक के सिर पर हैवानियत का भूत इस कदर चढ़ा कि उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के सर पर सरिये से कई वार […]
शान्ति भंग के जुर्म में 02 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l शान्ति भंग के जुर्म में 02 आरोपी गिरफ्तार नाम पता अभि0गण – 1- बच्चन सिंह पुत्र श्री धर्मपाल सिंह निवासी चंदना कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ0प्र0, उम्र- 32 वर्ष । 2- राजेंद्र कुमार पुत्र श्री राधेश्याम निवासी खत्ताबस्ती चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 50 वर्ष। पुलिस टीमः- 1- उ0नि0 […]