भारतीय किसान यूनियन अनंत के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इमरान नवाज़ को किया गया सम्मानित
भारतीय किसान यूनियन अनंत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धामपुर पहुंचकर उम्मीद इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन इमरान नवाज़ को सम्मान पत्र भेंट करके किया सम्मानित!और कहा कि उम्मीद इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार बिना मज़हब देखे लोगों की सेवा में लगा हुआ है।जिसको देखते हुए और भी तमाम युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और जागरूक होकर तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए! वहीं उम्मीद इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन इमरान नवाज़ ने कहा कि आगे भी युवाओं को साथ लेकर उम्मीद इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार मदद वाले कार्य को तेजी से बढ़ाने का काम करेगा।तथा इस फाउंडेशन के माध्यम से ही लोगों को जागरूक करके फाउंडेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा।इमरान नवाज़ ने कहा
अब वक्त हैं।युवाओं को जागरूक होने का और अपनी आवाज को बुलंदी के साथ उठाने इसके साथ ही इमरान नवाज़ ने कहा कि किसानों,मजलूमों,और छात्रों की आवाज को उठाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अनंत से जुड़े और लोगो को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करें।धामपुर पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन अनंत के तहसील उपाध्यक्ष मौ०सूफियान के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी का भी गर्मजोशी से स्वागत हुआ।कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष, अनीक सिद्दीकी,धामपुर तहसील उपाध्यक्ष मौ०सूफियान, तलजिंदर सिंह भुल्लर,सुहैल डिज़ाइनर, मौ.इकराम,कार्तिक राजपूत,नीरज सैनी, मौ०कैफ,आदि साथी शामिल रहे।