स्वयंसेवियों द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के छठवें दिन वृक्ष रोपण व योग कार्यक्रम किया आयोजित। लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर मे 06-जनवरी 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवियो द्वारा वृक्षारोपण एवं योग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम माडाबेला में ग्राम वासियों को जागरूक किया और प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को बताया कि वृक्षारोपण एवं योग अभियान हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से वृक्षारोपण एवं योग अभियान के अंतर्गत जागरूक किया l तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय माडाबेला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया जिसमें मनोज गोयल और कुमारी गुनगुन ,टीना, आकांक्षा, अनामिका , खुशी पंवार, नेहा ,वैष्णवी ,वर्षा,दीपक कुमार,आकाश ,अंकुर ,विशाल ,विशेष ,निखिल कुमार , अरविंद, तुषार, सूरज कुमार आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे||
Related Articles
मुकद्दस रमजान के चौथे जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी।
रुड़की।मुकद्दस रमजान के चौथे जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।इस दौरान कौम की तरक्की के साथ देश-प्रदेश की खुशहाली व अमन-शांति के विशेष दुआ की गई।नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में चौथे जुमा की नमाज मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने पढ़ाई।जुमा की नमाज से पहले मौलाना अजहर उल हक ने रमजान के तीसरा […]
काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे।
काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली थाना कोतवाली मंगलौर को काफी समय से निम्न अभियुक्तों के गैर जमानती वारंट प्राप्त हो रहे थे जिसकी तमिल हेतु पूर्व में भी दबिश दी गई परंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे तथा अपनी मौजूदगी को छुपाए […]
मासिक बैठक में वरिष्ठ सपा नेता सुधाकर कश्यप के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि
मीरापुर उपचुनाव तैयारी में जुटे कार्यकर्ता-ज़िया चौधरी मासिक बैठक में वरिष्ठ सपा नेता सुधाकर कश्यप के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलिमुजफ्फरनगरसपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताता की समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।मीटिंग […]