कस्बा झबरेडा में चौधरी मानवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं लोकहित के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए। कांग्रेस की एकाधिकार वाली एक-दलीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था के रूप में जानी जाने वाली भारतीय राजनीति को भारतीय जनता पार्टी ने दो ध्रुवीय बनाकर एक गठबंधन-युग के सूत्रपात में अग्रणी भूमिका निभाई है। देश में विकास आधारित राजनीति की नींव भी भाजपा ने विभिन्न राज्यों में सत्ता में आने के बाद तथा पूरे देश में भाजपा नीत राजग शासन के दौरान रखी। आज तीन दशक बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी एक पार्टी को देश की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है तथा भारी बहुमत से भाजपा नीत राजग सरकार केन्द्र में विद्यमान है। विकास किया हैं ऐसे ही झबरेडा नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइटों से रोशन हुआ किसान चौक अमर जवान चौक झंडा चौक मंगलौर रोड रविदास मंदिर से लेकर नल का निर्माण करवाया है रेलवे तक है
Related Articles
ग्रामीण ने लगाया अपनी जमीन पर पानी टैंक लगाने का आरोप एसडीएम ने सहमति से निपटाया मामला l
ग्रामीण ने लगाया अपनी जमीन पर पानी टैंक लगाने का आरोप एसडीएम ने सहमति से निपटाया मामला lलक्सर क्षेत्र के कंकर खाता गांव में पानी के टैंक को लेकर विवाद हो गया था जिसको ग्रामीणों व एसडीएम की सहमति से निपटा दिया गया है कंकर खाता निवासी ग्रामीण ने बताया कि यह जमीन हमने पानी […]
थाना खानपुर द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ 02व्यक्तियों को दबोचा व मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l थाना खानपुर द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ 02व्यक्तियों को दबोचा व मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गण1.सोनू s/o सुक्खा निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार2-ओसपाल s/o जीवन निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार बरामदगी का विवरण40 लीटर […]
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा तृतीय सोपान जांच परीक्षा शिविर
रिपोर्ट महिपाल शर्मा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा तृतीय सोपान जांच परीक्षा शिविर (जनपदीय स्तर) आयोजन 18 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जा रहे है।बहादराबाद 19 दिसंबर ( महिपाल )स्काउट / गाइड तृतीय सोपान जाँच शिविर जनपद के विभिन्न 14 विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे है जिसमें […]