आज डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया
। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक श्री लक्ष्मीकांत सैनी आदर्श आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र चौहान , एसोसिएट प्रोफेसर श्री मदनलाल कौशिक , सेंट जेपी स्कूल के प्रबंधक श्री लाल सिंह जी, उपेंद्र कुमार , डिवाइन लाइट स्कूल की प्रशस्तिका किरण मिश्री , स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा , विजेंद्र चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटक साक्षरता पर आधारित भाषण और राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया गया सात दिनों तक चलने वाले शिविर में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के छात्र ,छात्राओं ने गांव बहादुरपुर जट में रहकर जन जागरण अभियान चलाया उन्होंने साक्षरता अभियान चलाया और गंगा स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट ने कहा की आज सर्वप्रथम शिविर का औचक निरीक्षण जिला समन्वयक डॉक्टर एस .पी .सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान है जिसमें छात्र-छात्राओं को सामाजिकता आपसी भाईचारा और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम अधिकारी इदू बिष्ट, सहायक गोपाल, मीनाक्षी मोघा सचिन आर्य, अरुण कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे