रुड़की।मेयर प्रत्याशी तथा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सुनहरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया,जिसमें उन्होंने रुड़की नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ रही पूजा गुप्ता तथा अन्य कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीतने की अपील की गई।उन्होंने कहा कि आज रुड़की नगर निगम के मेयर पद पर एक शिक्षित और जुझारू प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,जो जनता की आवाज बन सकती है।आज यहां प्रदेश में भ्रष्टाचार बेरोजगारी तथा अराजकता की स्थिति बनी हुई है,वहीं रुडकी नगर निगम भी काफी समय से जंग का अखाड़ा बना हुआ है।उन्होंने कहा कि यहां पर विधायक,मेयर तथा सांसद भाजपा का होते हुए भी रुड़की नगर का विकास नहीं हो पाया।रुड़की नगर की सबसे बड़ी समस्या जल भराव की है,वहीं सुनहरा जैसा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा,यहां पर जल भराव की गंभीर समस्या है।सड़क मार्ग तथा पथ प्रकार की व्यवस्था खराब है और गंदगी के ढेर तथा अन्य शुद्ध पेयजल जैसी सुविधा भी यहां के लोगों को उपलब्ध नहीं है।उन्होंने कहा कि इस बार इस क्षेत्र के वासी पूजा गुप्ता को विजय बनाएं,साथ ही निगम का बोर्ड भी कांग्रेस का होना चाहिए तभी यहां की दुर्दशा दूर होगी और नगर निगम क्षेत्र का बेहतर विकास होगा।सोमपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई विशाल जनसभा में पीसीसी सदस्य अरविंद प्रधान ने कहा कि सुनहरा के मतदाता एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए शतप्रतिशत मतदान करेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण,महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, पंकज अष्टवाल,प्रियंका,जितेंद्र सैनी,गुड्डू चौधरी, सुशील कश्यप,कलीम खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।भोपाल सिंह तथा योगेश धीमान ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
Related Articles
अवैध चरस, गांजा, स्मैक बेचने वालों को पकड़ा l
अवैध चरस, गांजा, स्मैक बेचने वालों को पकड़ा lबहादराबाद 19 सितंबर ( महिपाल )थाना रानीपुर एवं थाना बहादराबाद पुलिस लगातार अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, इस समय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है जिसमें चुनाव में शराब, जैसे मादक पदार्थो की मांग अधिक है l उम्मीदवार भी वोटरों को […]
रुड़की में भाई- बहन के प्यार के प्रतीक पर्व पर रोडवेज की बसें पड़ी कम, महिलाओं की उमड़ी भीड़
रुड़की में भाई- बहन के प्यार के प्रतीक पर्व पर रोडवेज की बसें पड़ी कम, महिलाओं की उमड़ी भीड़ ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻रिपोर्टर सद्दाम अली रुड़की। भाई- बहन के प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर रुड़की में रोडवेज की बसों की कमी पड़ गई, महिलाओं की भारी आमद बसों में उमड़ रही थी, जिसके चलते बसों की कमी […]
बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत, निवर्तमान मेयर गौरव गोयल
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जो बच्चे पढ़ कर निकलते हैं वह अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं और हर क्षेत्र में अपने परिवार व गुरुजनों का नाम रोशन करते हैं।सफीपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी में स्कूली छात्रों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण करते […]