Uncategorized

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में बैठाया,मेयर प्रत्याशी की स्थिति हुई मजबूत

रुड़की।नगर निगम चुनाव की तिथि नजदीक आते-आते चुनाव भी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है।कई प्रत्याशी जहां चुनाव में एक दूसरे के पक्ष में बैठने लगे हैं तो कुछ प्रत्याशियों ने दूसरे प्रत्याशी को खुला समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है,वहीं पार्टी दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं आयोजित करनी शुरू कर दी है।पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने इमली रोड,सत्ती मोहल्ला सहित कई जगह पर विशाल जनसभाएं आयोजित की,दूसरी और आजाद समाज पार्टी से मेयर का चुनाव लड़ रहे युवा समाजसेवी जमाल अहमद के आवास पर भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे तथा उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में अपना नाम वापस लेने पर राजी कर लिया।परिणाम स्वरूप युवा समाजसेवी जमाल अहमद की बहन जो आजाद समाज पार्टी से रुड़की का मेयर चुनाव लड़ रही है,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समक्ष मेयर चुनाव से पीछे हटने की घोषणा करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए है,जिसे पूजा गुप्ता के चुनाव को मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।युवा समाजसेवी जमाल अहमद के पास युवाओं की एक बड़ी टीम है।लगातार जन समस्याओं को लेकर तथा उनके समाधान करने के लिए वह प्रयासरत रहे हैं।रुड़की की मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित होने पर जमाल अहमद ने मेयर के चुनाव में अपनी बहन तरन्नुम जहां को आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था,लेकिन राजनीतिक हालात भांपकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कहने पर जमाल अहमद ने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना खुला समर्थन करते हुए कहा कि अब वह अपने समर्थकों के साथ पूजा गुप्ता के लिए ही चुनाव में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *