एसडीएम ने किया मुंडा खेड़ा कला मैं गौशाला का निरीक्षण।
लक्सर के उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने वैदिक गौशाला की मीटिंग से पूर्व लक्सर के ग्राम मुंडाखेड़ा कला पहुँच कर गौशाला का निरीक्षण किया, उन्होंने नगर पालिका परिषद के ईओ सुरेंद्र सिंह के साथ गाय के रखरखाव को देखा तथा भुस के गोदाम का निरीक्षण किया , गौशाला के गौ सेवकों से गौशाला की सफलता के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की ,गौशाला में मीटिंग को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने वैदिक गौशाला में नगर पालिका क्षेत्र के गोवंश को भी संरक्षण प्रदान किए जाने का सुझाव दिया जिसका गौशाला के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने समर्थन किया , इस दौरान लक्सर क्षेत्र के मर्तक गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने की चर्चा भी हुई ।,नगरपालिका परिषद के इओ सुरेंद्र सिंह ने गौशाला परिसर में गोवंश छोड़ने वाले गौ पालकों से गौ सेवा के लिये एक मुश्त धनराशि लिए जाने का सुझाव दिया , वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने मीटिंग में जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला ट्रस्ट में एसडीएम ,सीओ ,पुलिस इंस्पेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्थानीय सांसद ,विधायक ,जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान एवं उद्योगों को पदेन सदस्य बनाया गया है, अग्रवाल मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ यशपाल अग्रवाल को ट्रस्ट का सचिव तथा सचिन बंसवाल को गौशाला का मुख्य सेवक बनाया गया है ,इसके अलावा 51 लोगों की एक समिति का गठन किया जाएगा जिसकी माह में एक बार मीटिंग होगी , रस्तौगी ने गौशाला परिसर में बाला जी महाराज की स्थापना कराये जाने की जानकारी भी दी , मीटिंग से पूर्व गौशाला के सदस्यों ने अधिकारियों एवम मुख्य गौ सेवक का माल्या अर्पण कर स्वागत किया गया , इस अवसर पर रजनीश धीमान ,मास्टर नकली राम ,प्रधान सुरेंद्र सैनी , प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रजत चौधरी,नीरज सागर ,संजीव चौधरी ,सोनू पालीवाल कुलदीप कश्यप ,बबलू सैनी, मोनू सैनी ,संजीव सैनी, अवनीश सैनी ,नीरज सागर, अंशुल चौधरी ,विनय गोयल, सुहैल जैदी , मोहन सैनी , मिस्त्री विनोद कुमार, मिस्त्री सोमपाल , गगन बंसवाल , रवि सैनी , सुशील सैनी, अर्पित गुप्ता आदि उपस्थित थे