चेतक सवार पुलिस कर्मियों पर हमले में एक पुलिस कर्मी गंभीर घायल l
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बुधवार देर रात में चेतक सवार पुलिस कर्मियों पर जान लेवा हमले से हड़कम्प मच गया। बुधवार देर रात्रि तीन बजे गस्त के दौरान चेतक पर तैनात प्रतिपाल व विजयपाल शिवालिक नगर जे-4 की तरफ से गुज़र रहे थे। तभी उन्हें चार व्यक्ति कार के पीछे जाते हुए दिखे। चेतक ने उनको पकड़ने ने लिए अपने कदम बढ़ाए तभी चारो व्यक्तियों ने चेतक पर तैनात प्रतिपाल व विजयपाल पर जान लेवा हमला कर दिया और वहा से फरार हो गए पुलिस कर्मियों पर हुऐ हमले में कांस्टेबल प्रतिपाल की बाई आंख पर गंभीर चोट आई है। तथा कांस्टेबल विजयपाल को प्रीतिपाल मामूली चोट आई है। जिनको उपचार के लिये एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश ले जाया गया है। गैस् प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि चेतक पर जानलेवा हमले करने वाले चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है।ओधोगिक छेत्र चौकी प्रभारी अशोक सिरासवाल ने बताया कि बीती रात चेतक पुलिस शिवालिक नगर में गस्त कर रही थी तभी एक गाड़ी कि रौशनी पड़ने पर चार बदमाश छुपने के लिए एक खड़ी कर के पीछे जाने लगे जिन्हे देख कर चेतक स्वर पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जिसमे दो बदमाशों को पुलिस ने पालड़ी लिया तभी बदमाशों के अन्य दो साथियों ने आपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया जिसमे घायल कांस्टेबल कांस्टेबल प्रीतिपाल जमीन पर गिर गया और बदमाश आपने साथियों को छुड़ाकर फरार हो गए l जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है l पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए कार्यवाही कर रही है वहीं घायल कांस्टेबल विजय पाल कि आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है जिसे अब पत्थर की आंख लगाई जाएगी l