युवा करेंगे गांव गांव करेंगे गंगा की यात्रा – हिमांशु सिंह राठौड़
आज दिनाँक 27 मई 2022 को नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत 7 दिवसीय स्पीयरहेड टीम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस की शुरुआत चेतना गीत द्वारा की गयी। एवं रिपोटिंग समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सत्र की शुरआत की।
प्रथम सत्र में श्री अजयराज शर्मा जी के संचार माध्यम एवं व्यक्तित्व विकास पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया एवं गंगा सेवा से जुड़े स्लोगन एवं गीत गायन कराया गया।
जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह राठौड़ जी ने युवाओं को समाज सेवा और समाज कार्य के बीच अंतर बताते हुए समाज कार्य के क्षेत्र में युवाओं की क्या क्या संभावनाएं हैं द्वितीय सत्र में डॉ श्री एस.पी.सिंह जी जिला समन्वयक एन एस एस जी के द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने युवाओं को पद यात्रा, रैली और प्रभात फेरी की तकनीक बतायीं और युवाओं को ग्रामीण स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित करने की विधियां बतायीं।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, अजय शर्मा, रोहित कुमार, सदक्ष एवं सभी 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे।