चोरी से शीशम व अन्य पेड़ काटने का आरोप तीन अभियुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार।
लक्सर पुलिस ने चोरी से शीशम व अन्य पेड़ काटने वाले तीन अभियुक्तों को चोरी की लकड़ी व ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शीशम व सिंबल के पेड़ काट रहे हैं सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें रायसी पुलिस चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी कांस्टेबल शमशेर खान व अवधेश राणा की टीम बनाई गई गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर शीशम के तीन पेड़ सिंबल का एक हरे पेड़ के अवैध कटान की लकड़ी मैं वाहन ट्रक बरामद की गई उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछने पर उन्होंने अपने नाम सफीक पुत्र जमीर निवासी ग्राम निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर व शहजाद पुत्र नौशाद निवासी ग्राम नगर पंचायत सुल्तानपुर व होशियार सिंह पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम निरंजनपुर कोतवाली लक्सर बताएं तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तीनों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।