Uncategorized

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।
लकसर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में श्री सीमेंट लिमिटेड के परिसर में तंबाकू और उससे बने पदार्थों के उपयोग के दुष्प्रभाव के बारे में अपने कामगारों को जानकारी देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिला अधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल डॉक्टर अखिलेश और सी एच सी लक्सर से अरविंद गर्ग और डॉली मैडम उपस्थित भी उपस्थित थी Iकार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम लक्सर ने दीप प्रज्वलन के साथ कीIतत्पश्चात डॉ अरविंद गर्ग तथा सीएचसी लक्सर से उपस्थित टीम ने तंबाकू और इससे बने हुए पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में विस्तृत रूप से कामगार बंधुओं को जानकारी दी Iकामगार बंधुओं हेतु संक्षिप्त प्रश्नोत्तरीकाआयोजन भी किया गया I सही जवाब देने वालों को एसडीएम लक्सर द्वारा सम्मानित किया गयाIकार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन श्री आलोक मरोलिया ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं उपस्थित वक्ताओं को इस बात से अवगत कराया कि श्री सीमेंट प्रारंभ से ही एक ऐसी फैक्ट्री है कि जहां तंबाकू से बने हुए पदार्थों का उपयोग पूर्णतया वर्जित है I
कार्यक्रम के दौरान टेक्निकल विष्णु वर्मा, राजकुमार कुमावत एवं अश्वनी शर्मा भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी सभी कामगार बंधुओं को तंबाकू और तंबाकू से बने हुए पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव हेतु अवगत कराया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *