टोल प्लाजा पर यात्रियों के साथ मारपीट के आरोप में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेशी के लिए भेजा l
बहादराबाद 1 जून ( महिपाल ) बोंगला स्थित टोलप्लाजा पर आपने परिचत की अस्थियों को हरिद्वार ले जा रहे झबरेड़ा ले लोगों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों ने मारपीट कर दी जिसमे खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के गनर के सिर में चोट आई है l झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल पकाज़ा के 6 कर्मचारियो को थाने लाकर मानले की जानकारी ली l काफ़ी देर तक दूसरे पक्ष की तहरीर का इंतजार करने के बाद भी जब किसी ने झगडे की तहरीर नहीं दी तो पुलिस ने संघेय अपराध के घटित होने की आशंका को देखते हुए टोल प्लाजा के अभिषेक पुत्र राजेश सिंह निवासी छतौनी थाना परसपुर जिला गोण्डा, हाल निवासी टोलप्लाजा बहादराबाद, अर्पण कुमार पुत्र वशिष्ठ निवासी विभूति खंड थाना गोमती नगर जिला लखनऊ, तुषार पुत्र रवि शंकर निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी जिला धौलपुर राजस्थान, अभिषेक पुत्र राजभान सिंह निवासी रूहाना थाना अशोक नगर, रोहित पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी सिमली थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार, असलम खान पुत्र सैयद अली निवासी अख्खीपुरा थाना मकराना जिला नागौर राजस्थान जिनका हाल पता टोल प्लाजा बहादराबाद है को गिरफ्तार किया है l उल्लेखनीय है कि उक्त टोलप्लाजा पर आए दिन यात्रियों और स्थानीय निवासियों जे साथ मारपीट कि खबरे आती रहती है l