रुड़की के सिविल लाइंस में निर्माणधीन दो भवनों पर लगाई सील l
कम्पाउंडिंग से अधिक भवन का निर्माण करने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। इस दौरान एचआरडीए की टीम भी उनके साथ रही।
रुड़की में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए सुस्त पड़ी एचआरडीए के पेंच कसने की कवायद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार जारी है। एचआरडीए के प्रत्येक एई जेई को प्रतिदिन दस नोटिस काटने के निर्देश देने के बाद अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए बागडोर अपने हाथ मे पूरी तरह ले ली है। इसी कड़ी में आज सुबह ही जेएम ने सिविल लाइंस में एक पांच मंजिला इमारत को सील किया। इसके साथ ही सिविल लाइंस शिव मंदिर के सामने बन रही एक बिल्डिंग को भी सील करने की कार्रवाई की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि दोनों का नख्सा तो पास है लेकिन इनके द्वारा कम्पाउंडिंग करवाई गयी थी और अब उसके अतिरिक्त भी निर्माण किया जा रहा है इसलिए इन भवनों को सील किया गया है।प्रशासन की कार्यवाही से भवन निर्माताओं और कॉलोनाइज़ारो में हड़कंप मचा हुआ है l