uttrakhnad news

भीषण गर्मी से जनता का बुरा हाल , पारा 41 के पार l

भीषण गर्मी से जनता का बुरा हाल , पारा 41 के पार l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

क्षेत्र में पारा बढ़ने और उमस से जनता का जीना मुश्किल कर रखा है l कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के बाद से ही उमस ने फंखे कूलर सबकुछ बेकार कर दिए है, जनता को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न रात में आराम l लगातार बढ़ते तापमान के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुहाल हो गया है ल दोपहर होते होते बाज़ारो में सन्नाटा पसर रहा है हर कोई गर्मी से बचना चाहता है, लेकिन गर्मी घरों में भी जनता को शकून नहीं दें रही हैl घर ओवन की तरह तप रहे हैं l जनता गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थो बेल का जूस, गन्ने का रस, कोकाकोला, पेप्सीआइसक्रीम जैसी ठंडी चीजों का इस्तेमाल कर रही है फिर भी गर्मी से राहत नहीं मालती है l
भीषण गर्मी में पब्लिक स्कूलों में छूटी नहीं की जाने से छोटे छोटे बच्चों को तपती गर्मी में भी स्कूल जाना पड़ रहा है जबकि सरकारी स्कूलों में गर्मी का अवकाश घोषित हो चुका है, शिक्षा विभाग भी पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर न तो कोई एक्शन लेता है और न ही पब्लिक स्कूलो में अवकाश की सूची ही भेजता है जिससे सभी स्कूलों में अवकाश का मापदंड अपनाया जा सके l भीषण गर्मी में बच्चे पसीना पसीना हो कर स्कूलों से भरी दुपहरी में छुट्टी के बाद अपने घरों को लोट जाते हैं जिनका बीमार होने का खतरा लगातार बना हुआ हैं l क्या शिक्षा विभाग गर्मी को देखते हुए ऐसे स्कूलों का खिलाफ कोई एक्शन लेगा?अभिभावक भी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं एस डर से कि कहीं उनके बच्चों को संचालको के क्रोध का शिकार न होना पड़ जाए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *