ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने विधायक प्रदीप बत्रा को उनकी जीत पर शुभकामनाएं एवं दिया आशीर्वाद
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।भाजपा से चुनाव लड़े विधायक प्रदीप बत्रा के हैट्रिक लगाने के बाद उनके आवास पर जहां नगरवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का बधाई देने का क्रम जारी है,वहीं नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रमेश सेमवाल भी आज उनके जादूगर रोड,सिविल लाइन स्थित आवास पर उन्हें अपना आशीर्वाद देने पहुंचे।वैसे तो चुनाव पूर्व उन्होंने जीत का आशीर्वाद उन्हें दे ही दिया था,साथ ही पुरोहित समाज द्वारा भी उनको अपना पूर्ण समर्थन दिया था।विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर पहुंच आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि नगर की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर प्रदीप बत्रा को नगर विधायक बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि केवल भाजपा ही नगर की हितैषी है तथा क्षेत्र के विकास और उन्नति को आगे बढ़ाने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा को विजय बनाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद विधायक प्रदीप बत्रा के साथ है और तीसरी बार हैट्रिक लगाने के बाद विधायक प्रदीप बत्रा प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बने तथा नगर का प्रतिनिधित्व एक मंत्री के रूप में करें,इसके लिए भी उनका आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने कहा कि यह तो निश्चित ही हो चुका था कि उत्तराखंड ही नहीं,बल्कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं उनकी दूरदृष्टि का परिणाम है जो आज पूरे देश में भगवा लहरा रहा है।उन्होंने कहा कि अब देश में भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद जड़ से समाप्त हो चुका है एवं देश एक बार फिर विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा हो पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा,वहीं दूसरी ओर नगर निगम रुड़की की ब्रांड अंबेसडर एवं पाडली नगर पंचायत की लेखाकार अंजुम गौर भी विधायक प्रदीप बत्रा को शुभकामना देने के लिए उनके आवास पहुंची,जहां उनकी शानदार जीत पर अंजुम गौर ने उनको बुका भेंटकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर बधाई दी।