रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कलियर पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर किया जिला बदर..आरोपी आपराधिक गतिविधियों मे रहता था लिप्त l
थाना कलियर पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के मामलों मे लिप्त एक आरोपी के विरुद्ध धारा तीन गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर जिलाबदर किया है।आरोपी के ऊपर पूर्व के भी थाना कलियर मे कई मामले पंजिकृत है और आज उक्त आरोपी को उत्तर प्रदेश की सीमा पर छोडा गया है।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व हरिद्वार के आदेशानुसार आरोपी शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र शमीम निवासी पिरान कलियर के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर जिलाबदर की कार्यवाही की गई।उन्होंने ने बताया कि आरोपी को सीमा से बाहर चौकी बड़कला थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर क्षेत्र मे छोडा गया है।बताया कि आरोपी कलियर क्षेत्र मे रहकर अवैध सट्टे की खाईबाड़ी जुआ जैसें संगीन अपराधों मे हमेशा लिप्त रहता था और आरोपी के ऊपर थाना कलियर मे पूर्व के भी कई मामले दर्ज थे।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी,उपनिरिक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान,कांस्टेबल रविन्द्र बालियान,आदि मौजूद रहें।