बहादराबाद लाऊड स्पीकर हटाए जाने को लेकर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर रीना राठौर और बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में बहादराबाद पुलिस ने धर्म गुरुओं और क्षेत्रवासियों के साथ की समीक्षा बैठक ।
ध्वनि प्रदुषण मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने सख़्ती दिखानी शुरू कर दी है-प्रथम चरण में बहादराबाद पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थलों से जुड़े सभी समुदायों के लोगो की मीटिंग लेकर उन्हें उच्च न्यायालय के आदेशों की जानकारी देने के साथ ही लाउड स्पीकर हटाने की अपील की जा रही हैं इस क्रम में आज बहादराबाद में भी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों की मीटिंग ली। और उन्हें लाउड स्पीकर की आवाज को नियमानुसार सीमित करने की हिदायत दी।
बहादराबाद थानाध्यक्ष ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेश के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा हैं।जहां उनको धार्मिक स्थल से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के संबंध में अवगत कराते हुए लाउड स्पीकर की आवाज को सीमित करने का अनुरोध किया गया तथा उसका पालन ना करने पर कार्रवाई किए जाने का अल्टीमेटम भी दिया गया । एवं सभी घर्मगुरु को जानकारी दी गई कि त्योहार के सीजन में उपजिलाधिकारी के यहां से 15 दिन के लिये धीमी आवाज से लाउडस्पीकर बजाने की परमिशन मिल सकेगी।इस मीटिंग में बहादराबाद,अलीपुर, रोहालकी किशनपुर, अहमदपुर,मुस्तफाबाद मरगूबपुर,हलवाहेडी, भौरी, बढेरी राजपूतान,मुलदासपुर माजरा,घोड़े वाला आदि थाना बहादराबाद क्षेत्र से धर्म गुरु शामिल हुए।थानाध्यक्ष बहादराबाद ने सभी धर्म गुरुओं को बताया गया कि थाना बहादराबाद के नंबर पर सभी अपने मंदिर या मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर फोटो भेजेंगे।