सीज वाहनों के निस्तारण हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना बहादरादबाद परिसर मे आज दिनांक 07.06.2022 को मोटर वाहन अधिनियम में सीज मोटर साईकल/स्कूटर-26, ई-रिक्शा – 01, ट्रैक्टर महिन्द्रा- 01, मारुति 800 कार -01 कुल 29 वाहनो की सार्वजनिक निलामी करवाई गई, जिसमे उपरोक्त वाहनो का मूल्यांकन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 226800रु निर्धारित किया गया था तथा निलामी प्रक्रिया के दौरान उपरोक्त वाहनो की बोली कुल 3,35,480रु लगी. अतः सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मूल्यांकन से अतिरिक्त बढ़कर कुल 1,08,680 रुपयो में उपरोक्त वाहन नीलाम हुए नीलामी में कुल 133 ठेकेदारो द्वारा भाग लिया गया। 26 दोपहिये एवं 01 ई-रिक्शा कुल मूल्य 1,77,480 रु में ठेकेदार श्री फहीम कुरेशी द्वारा एवं 01 ट्रैक्टर एवं 01 कार मारुति 800 ठेकेदार श्री मनव्वर द्वारा कुल मूल्य 1,58,000 रु मे सबसे ऊंची बोली लगाकर नीलामी अपने पक्ष में की गई।
उपस्थित अधिकारी गण:
1- श्रीमती रीना राठौर- पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादराबाद
2- श्री मानस मित्तल-खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड बहादराबाद
3- श्री संभागीय निरीक्षक जनपद हरिद्वार
4- श्री रिंकू वर्मा सहायक अभियोजन अधिकारी जनपद हरिद्वार
- श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार