हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले भर मे मादक पदार्थो के सेवन और रोकथाम व उसके दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से कलियर थाना अंतर्गत धनौरी चौकी के गाँव तेलवाला उर्फ़ शिवदासपुर युवक मंगल दल ने ग्राम नशा मुक्ति समिति के तत्वाधान मे कलियर थाना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयो,ड्राइवरो को ड्रग्स नशा व आमजन को ड्रग्स नशे के प्रति जागरूक किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत टैक्सी चालकों एवं आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों,नशीले पदार्थों का सेवन ना करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, “लक्ष्य नशा मुक्ति एप” के संबंध में जानकारी देते हुए पम्पप्लेट, पोस्टर,बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।ताकि ड्रग्स नशे से आमजन को बचाया जा सके।साथ ही लोगो से अपील करते हुये कहा है की नशे की रोकथाम के लिए सभी को पुलिस के साथ आना चाहिए और अपने आसपास नशा तस्करों द्वारा नशा बिक्री करता पाया जाता है तो कलियर थाना पुलिस को इसकी सूचना दे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।
वही धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार नशे से होने वाले दुष्परिणामों के लिए जागरूक करते बताया की नशा एक ऐसा दुश्मन होता है की एक बार इन्शान के शरीर मे जाने के बाद उनके शरीर को खोखला कर देता है।जिससे की कितने ही माँ के मौत को मौत की आगोश में ले जाते है।इसीलिए सभी को ड्रग्स नशे को लेकर व उसकी तस्करी करने वाले पर शिकंजा कसा जा सके।
इस अवसर पर कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,धनौरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार व स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।