बिजनौर अफजलगढ़़ सहित क्षेत्र में जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे उड़ाकर धार्मिक स्थल के आसपास निगरानी को लेकर पुलिस एलर्ट रही। मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे उड़ाकर नजर रखी। वही नगर सहित क्षेत्र में सभी लोगों ने जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की। शुक्रवार को सुबह से ही कोतवाल मनोज कुमार सिंह,एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा,कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम एलर्ट रही। अफजलगढ़़ नगर की जामा मस्जिद सहित अनेक स्थानों पर जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे उड़ाकर धार्मिक स्थल के आसपास की निगरानी को लेकर पुलिस एलर्ट रही। नगर में पुलिस ने मस्जिदों के आसपास नजर रखी। नगर की जामा मस्जिद, अली मस्जिद के अलावा नगर से सटे गांव की मस्जिदों व उसके आसपास ड्रोन से निगरानी की गई। वही नगर सहित क्षेत्र में जुमे की नमाज लोगों ने शांति पूर्वक अदा की। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ न हो इसको लेकर सतर्कता बरती गई है। ड्रोन से लगातार लोगो पर निगरानी की जा रही है। हर शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। शांति में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी लोगों ने जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की है। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, कांस्टेबल राहुल चौधरी, विकास बाबू,सचिन कुमार,जिले सिंह तथा शैलेंद्र कान्त आदि मौजूद रहे।
Related Articles
गैस सप्लायर ने किया पत्रकार पर हमला पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं है कोई भी एक्शन l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l गैस सप्लायर ने किया पत्रकार पर हमला पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं है कोई भी एक्शन l पत्रकार जब अपने निजी आवास पर जा रहा था करीब 8:00 से 8:30 बजे के आसपास महादेवपुरम राजा बिस्किट चेकपोस्ट के पास महादेवपुरम के रास्ते पर एक गैस सिलेंडर की गाड़ी […]
आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया,दिल्ली के तत्वाधान में नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम ।
रुड़की।आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया,दिल्ली के तत्वाधान में नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव एवं नशा मुक्त भारत विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य अशोक बेरी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो समाज […]
मुजफ्फरनगर राकेश अरोड़ा पत्रकार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को वार्ड 37 की समस्या से अवगत कराया, नालों के ऊपर लोहे का जाल लगाने का अनुरोध किया
मुजफ्फरनगर राकेश अरोड़ापत्रकार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को वार्ड 37 की समस्या से अवगत कराया, नालों के ऊपर लोहे का जाल लगाने का अनुरोध किया मुजफ्फर नगर(राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर निवास करने वाले न्यूज़ चैनल संवाददाता राकेश अरोरा पत्रकार, प्रेस रिपोर्टर ने वार्ड […]