निर्जला एकाद्सी पर्व के उपलक्ष मे दो दिवसीय कैम्प का आयोजन । ल्क्सर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट लक्सर
( श्री सीमेंट लिमिटेड की एक इकाई)
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट लक्सर- जो कि श्री सीमेंट की एक इकाई है के द्वारा आज अकबरपुर oud हाईवे के समीप निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गयाI।
कैंप के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया गया/ कोरोना से बचाव हेतु मुफ्त मास्क और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। तथा आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं का प्रशिक्षित कंपाउंडर द्वारा बीपी और ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया गया I
श्रद्धालुओं को वर्तमान में चल रही लू से बचाव हेतु जागरूक किया गया I
कैंप में श्रद्धालुओं के लिए ठंडी रूह अफजा शरबत की व्यवस्था की गई I
आलोक मरोलिया महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने कहा कि इस भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को ठंडे शरबत की व्यवस्था करने पर जिस आनंद की अनुभूति हुई है उसका शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है I
यह कैंप इसी प्रकार कल अर्थात शनिवार को भी चलाया जाएगा I
आज लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं को शरबत पिलाई गई I
अधिकतर श्रद्धालुओं ने कैंप पिलाई जा रूह अफजा शरबत की गुणवत्ता की तारीफ की I
कार्यक्रम के दौरान श्री सीमेंट की ओर से कैलाश चंद्र / अश्वनी शर्मा/ अरुण और शिवराज ने अपनी सेवाएं दी I