हरिद्वार एकादशी के पावन पर्व पर कृष्णा इंटरप्राइज कम्पनी ऑनर सुमित कुमार सचदेवा ने कम्पनी मैनेजर कंचन लाल व कर्मचारियों के साथ मिलकर रोशनाबाद राजा बिस्कुट चोक पर ठंडा पानी व मीठे शर्बत की छबील लगाकर लोगों को तपती धूप में पानी पिलाया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने रुक-रुककर मीठे शरबत का पानी पिया। सुमित कुमार सचदेवा ने कहा कि हिन्दू धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। तपती धूप और गर्मी के मौसम में लोगो की प्यास बुझाने से बेहतर पुण्य का काम कुछ नहीं है। इससे जहां लोगों की पानी की प्यास बुझती है, वहीं मीठे पानी से शरीर में ग्लूकोस का स्तर बना रहता है शरीर में ताजगी आती है। मैनेजर कंचन लाल ने कहा कि पानी पिलाने के पुण्य कार्य से जहां पानी पीने वालों को राहत मिलती है।उतनी ही राहत पानी पिलाने वालों को भी मिलती है। ओर कहा कि सभी अपने अपने घरो की छतों पर भी पंछी परिंदो के लिए पानी रखे इस अवसर पर अरुण कुमार, विकाश शर्मा, श्र्वेश विरमानी, धर्मेंद्र पंवार, संदीप शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान एई से लेकर कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनकी अनुपस्थिति लगाने के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात जेएम ने कही। इस दौरान एई, जेई एवं अन्य कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत जेएम ने […]
गोकशी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
गोकशी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचालक्सर पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि पूर्व में एक मुकदमा गोकशी का दर्ज हुआ था उसमें एक व्यक्ति फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से […]
भाजपा में बड़ा फेरबदल, मदन कौशिक को हटा कर महेन्द्र सिंह भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lभाजपा में बड़ा फेरबदल, मदन कौशिक को हटा कर महेन्द्र सिंह भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया lराष्ट्रीय मुख्यालय से जारी आदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आदेश पर राष्ट्रीय महा सचिव अरुण सिंह की और से जारी पत्र में जानकारी दी कि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन […]