Haridwar News Uncategorized

हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान की पत्नी व बेटी के साथ चलते ऑटो में टप्पेबाज महिलाओं ने रविवार को गहनों पर हाथ साफ किया था।


हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान की पत्नी व बेटी के साथ चलते ऑटो में टप्पेबाज महिलाओं ने रविवार को गहनों पर हाथ साफ किया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फोटेज खंगालने शुरू कर दी है, वरिष्ठ पत्रकार की बेटी सुनीता चौहान मध्य प्रदेश से अपने मायके हरिद्वार निवासी श्रावण नाथ नगर आ रखी थी, वह अपने घर से ऑटो में बैठ कर ज्वेलरी लेकर तनिष्का शोरूम आ रही थी। तभी टप्पेबाज महिलाओं ने लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं सुनीता द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रवीन रावत के सुपुर्द की गई। तत्काल अनावरण करने हेतु नगर क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर दोबारा कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर तत्काल घटना के अनावरण करने निर्देशित किया गया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी दोबारा रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा ऑटो चालक की जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा ऑटो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं आज गोविंदपुरी घाट पर उक्त हुलिया की महिलाएं घूमती दिखाई दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक विवेचक प्रवीन रावत मय फोर्स के साथ रवाना किया गया, जिनके द्वारा कड़ी सुरागरससी पतारसी करते हुए दो महिलाएं व एक बच्ची को नियमानुसार महिला उप निरीक्षक, महिला कांस्टेबल के द्वारा हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया, जिसमे एक अदद पीली धातु की चैन, दो अंगूठियां पीली धातु की, एक जोड़ी पैर की बिचवा सफेद धातु की व एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी पुलिस ने बरामद की है। तथा हरिद्वार क्षेत्र में अन्य कई टप्पेबाजी की जानकारी की बात भी बताई। जिनके द्वारा चोरी किए गए माल में से कुछ माल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार टप्पेबाज महिलाओ में रचना पत्नी जिले निवासी मौहल्ला हरीनगर थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा, राजकुमारी पत्नी राजू निवासी बस अड्डे के पास पलवल थाना पलवल जनपद पलवल हरियाणा व काल्पनिक नाम राधिका बाल अपचारी अभियुक्त गणों को आज ही समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा। और फरार चल रहे जिले सिंह पुत्र रामवीर निवासी मोहल्ला हरीनगर थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *