Uncategorized

विधायक ने कराई व्यक्तिगत पैसे से करीब 3 किलोमीटर भरे हुए नाले की सफाई।

विधायक ने कराई व्यक्तिगत पैसे से करीब 3 किलोमीटर भरे हुए नाले की सफाई।
लक्सर खानपुर विधायक ने लोगों की डिमांड पर करीब 3 किलोमीटर लंबे नाले की सफाई अपने खर्चे पर कराई है कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने एक पत्र खानपुर विधायक उमेश कुमार को दिया था। उन्होंने अपने पत्र में बताया था कि कुड़ी भगवानपुर ,गंगदासपुर , नंदपुर, महाराजपुर, पंडित पुरी के बीच करीब 3 किलोमीटर नाला है जिसमें मिट्टी भर जाने के कारण उस नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही जिस कारण पानी फसलों में भर जाता है और फसल पूरी की पूरी नष्ट हो जाती है ।उन्होंने बताया हमारे मांग पत्र पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने करीब 3 किलोमीटर लंबे नाले की सफाई अपने खर्चे पर करा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से खानपुर विधायक ने हमारे गांव में मिट्टी से भरे हुए नालों की सफाई कराई है उससे हमारी फसलों को भी नुकसान नहीं होगा क्योंकि नाले से जो पानी भर जाता है वह गंगा जी में चला जाएगा इस कार्य के लिए उन्होंने खानपुर विधायक उमेश शर्मा की तारीफ की है उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए अवतार का रूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *