रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद 14 मार्च गत 2 मार्च को गाँव भरापुर के वादी मो. असलम पुत्र इरफ़ान द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर अपने खेत में लगे ट्यूबवेल से मोटर सहित अन्य सामान चोरी करने का मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस चोरो कि तलाश में लग गई थी जिसके परिणाम स्वरुप बीती रात पुलिस ने शकील पुत्र शबूर निवासी कलियर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से ट्यूबवेल से चुराई गई 7.5 एच पी.मोटर, वाल्व, नट बोल्ट, पाइप आदि सामान बरामद किया गया है, जिसे माननीय न्यायलय में पेश किया जा रहा है l