बहादराबाद 14 मार्च ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोशनपुरी रावाली महदूद को पुलिया के पास से 720 ग्राम गँजे के साथ गिरफ्तार किया हैं जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है l गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पवन कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी रोशनपुरी रावाली महदूद है l थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियो के आदेश पर थाना क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमे पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ छापेमारी कर रही है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा l
Related Articles
आयकर विभाग ने पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर छापामारी की
आयकर विभाग ने पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर छापामारी की आयकर विभाग ने 9 मार्च, 2022 को पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर एक छापामारी और जब्ती अभियान चलाया। यह स्टार्ट-अप मुख्य रूप से विनिर्माण सामग्री के थोक और खुदरा कारोबार में है। यह समूह पूरे भारत में […]
वरिष्ठ पत्रकार की दिनदहाड़े की जेब साफ
बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से निजी कार्य से निकले वरिष्ठ पत्रकार महिपाल शर्मा जैसे ही मेन रोड ज्वालापुर से बहादराबाद एन्जल्स एकेडमी गेट के सामने पैदल जाने लगे थे कि हरिद्वार की ओर से आ रहे टैम्पो चालक ने उनसे बैठने के लिए पुरजोर आग्रह करते हुए बैठाकर चंद दूरी पर बिना कहे रोक […]
दुकानदार से 11 हजार की लूट,
रिपोर्ट महिपाल शर्मा ब्रह्मपुरी मे दुकानदार से 11 हजार की लूट,व्यापारी वर्ग में रोषब्रह्मपुरी। सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के अलौकिक व्यापार मंडल के महामंत्री दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार से चंद कदम दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 11 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना पर […]