पेशी पर कैदियों को ले जा रही बस का बहादराबाद हाइवे पर एक्सीडेंट।
कैदियों जो पेशी पर ले जा रहा रही बस का बहादराबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया जिसकी सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर वही अफरा तफरी माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी कैदी को चोट नहीं आई है। बाद में सभी कैदियों को दूसरे वाहन की मदद से रोशनाबाद पेशी पर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक रुड़की जेल से 18 कैदियों को पेशी पर रोशनाबाद ले जाया जा रहा था। कैदी अलग-अलग दो वाहनों में सवार थे। आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे कैदियों का वाहन अगले वाहन से टकरा गया और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कैदियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। क्षतिग्रस्त वाहन के कैदियों को दूसरे वाहन में बैठाकर आगे भेजा गया।