नगर के विकास कार्यों को गति देने हेतु जल्दी बोर्ड बैठक बुलाने के लिए पार्षदों ने मेयर को दिया ज्ञापनI
रूडकी।नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों की मांग पर मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम बोर्ड की बैठक आगामी 24 जून को आहूत करने के निर्देश दिये हैं।पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने एक दर्जन पार्षदों की ओर से लिखित मांगपत्र में कहा कि नगर के आधे-अधूरे विकास कार्यों को गति देने के लिए बोर्ड की मीटिंग बुलाकर विकास प्रस्ताव पारित किए जाएं।मेयर गौरव गोयल ने नगर आयुक्त को आगामी 24 जून को सत्र आहूत करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।मांग पत्र देने वालों का पार्षद मंजू भारती,विरेंद्र गुप्ता,पूनम देवी,संजीव राय,रेशमा परवीन,सचिन चौधरी, देवकी जोशी आदि प्रमुख हैं।