मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अवैध मिट्टी के खनन की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है। मामले की रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनपुर में अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध मिट्टी का खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल बलबीर, मौजूद रहे।