Uncategorized

लक्सर तहसील क्षेत्र के थाना खानपुर पुलिस द्वारा मिली बड़ी कामयाबी

लक्सर तहसील क्षेत्र के थाना खानपुर पुलिस द्वारा मिली बड़ी कामयाबी जहां पुलिस ने वादी बाबूराम पुत्र कुन्दन सिंह नि0 ग्राम महेशरा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपने घेर में से 02 गाय व एक भैंस को अज्ञात पशु चोरो द्वारा रात्री के अंधेरे में चोरी कर सुनसान खेतों में ले जाकर मांस के लिये उनका वध करने के संबंध में बड़ी कार्रवाई की है पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियोग संख्या 146/22 धारा 379भादवि0 व 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात थाना खानपुर पर पंजीकृत करवाया गया है अभियोग की विवेचना उ0नि0 नवीन चौहान प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर के सुपुर्द हुयी । आपको बताते चलें कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की जघन्य आपराधिक घटनाक्रम को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा अँन्जाम दिये जाने के कारण घटना के अनावरण पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, द्वारा तत्काल अभियुक्त गणों की तलाश तथा गिरफ्तारी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, व घटना का अविलम्ब अनावरण कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था, उपरोक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया था ।पुलिस टीमों द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयासों के तहत साक्ष्य घटना कारित करने वाले अज्ञात अभि0 गण के बिरूद्ध साक्ष्य जुटाने व मुल्जिमान की तलाश पूर्व में कारागार गये जनपदीय व अन्तर्जनपदीय पशु चोरों व पशु चोरी की घटनाओ मे संलिप्त रहने वाले कई पूर्व अपराधियों से पूछताछ कर ,पूर्व पशु चोरो के मो0 नम्बरों की सी0डी0आर0 मंगवाकर उनका सूक्ष्मता से विष्लेषण कर व घटनास्थल से निकलने व घटनास्थल पर आने वाले गोपनीय रास्तों पर लगे सीसीटीवी0 फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर एंव दृढ मुखविर तन्त्र का इस्तेमाल करते हुये दिनांक 19/6/22 की रात्री में मुखविर खास द्वारा दी गयी सटीक सूचना के आधार पर ग्राम धर्मुपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के आगे पड़ने वाले घने जंगल की ओर जाने वाली सड़क से अभियुक्तगण कुर्बान पुत्र मल्लू नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार 2-मौसिन पुत्र इश्तयाक नि0 ग्राम भुक्कनपुर कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार व 3- धर्मवीर पुत्र छत्तरसिंह नि0 ग्राम महेशरी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को पकडा गया तथा इनके 03 अन्य साथी घने जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मो0 साईकिल से फरार होने में कामयाब रहे पकड़े गये अभियुक्तगण के कब्जे से एक काली गाय व इसे वध करने के उपकरण बरामद हुये ।पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि धर्मवीर उर्फ गूंगा जो महेशरी गांव का रहने वाला है थोड़ा बहुत मुनाफा कमाने के लिये खानपुर व लक्सर क्षेत्र में पशुओं का व्यापार करने व आवारा पशुंओ को बेचने इत्यादि का काम करता है ।इसके द्वारा बताये मुताबिक घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगण द्वारा पशुओ को वध करने का कार्य किया जाता था धर्मवीर उर्फ गूंगा व उसके साथ पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा अपने फरार हुये साथियो के साथ दिनांक 10/11-6-22 की रात्री में महेशरा गांव थाना खानपुर क्षेत्र से दो गाय व एक भैस जो बाहर घेर में बंधी थी रस्सीयां काटकर चोरी कर ली गयी थी। जिन्हे हम गांव के बाहर सूनसान खेतों में पेड से बांधकर तथा अंधेरे में ले जाकर उनका वध कर पशुओं का मांस काटकर अपने साथ ले गये थे। व इसका विक्रय कर प्राप्त रुपये आपस में बांट लिये थे ।अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 14/15-5-22 की रात्री में ग्राम दाबकी थाना लक्सर से भी दो भैंसो को चोरी कर ले जाना व जंगल में ले जाकर उन्हे काटकर पशुओं का मांस विक्रय के साथ ले जाना स्वीकारा गया । दिनांक 18/19-6-22 की रात्री मे भी अभियुक्त गण दो मोटरसाईकिलों से पालतू पशुओं को काटने के उपकरण साथ लेकर थाना खानपुर क्षेत्र में धर्मवीर उर्फ गूंगे के बुलाने पर पशु चोरी हेतु आये थे ।लेकिन पशु चोरी में कामयाव न हो पाने के कारण धर्मुपुर गाँव के पास से एक खेत में चुगने वाली गाय को पकडकर उसका वध करने पास के जंगल में लेकर जा रहे थे ।जिन्हे मुखविर खास द्वारा देखने पर व पुलिस को सही समय पर सूचना देने पर पकडवाकर अभियुक्तगण को इनके अँजाम तक पहुँचाया गया पुलिस का कहना है कि ऐसे आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा आज भी इसी क्रम में इन आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया और आगे भी हमारा अभियान जारी रहेगाबरामदगी का विवरण
1- मांस काटने वाली छुर्रियां लोहे की ।
2- कुल्हाडी लोहे की जिस पर लकडी का हत्था लगा है ।
3- घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 प्लेटिना रजि0 नं0 UK08P0143।
4- वध किये गये गौवंश का मांस बेचने से प्राप्त किये गये रुपयो में से शेष बचे हुये रुपये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- कुर्बान पुत्र मल्लू नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार
2- मौसिन पुत्र इश्तयाक नि0 ग्राम भुक्कनपुर कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार
3 धर्मवीर पुत्र छत्तरसिंह नि0 ग्राम महेशरी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

  • पुलिस टीम का विवरण*
    1- SO अरविन्द रतूडी (थानाध्यक्ष खानपुर)
    2- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान ( चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
    3- उ0नि0 विकास रावत
    4- HC UT धर्मवीर सिंह
    5- का0 सुधीर चौधरी
    6- का0 अजीत तोमर
    7- का0 अरविन्द रावत
    8- का0 चालक कुलदी कुमार
    9- का0 अनिल कुमार
    *CIU रूडकी से *
    1-उ0नि0 जहागीर अली-प्रभारी सीआईयू0 रुडकी
    2-HCP अहसान अली
    3-का0 अशोक
    4-का0 नितिन
    5-का0 महिपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *