काठा पीर मेले का क्वेश्चन विधानसभा में उठाने को लेकर विधायक का पुतला दहन
लक्सर काठा पीर मेले का क्वेश्चन विधानसभा में उठाने पर सुल्तानपुर के लोगों ने पुतला दहन किया। समाजसेवी आजम भारती ने कहा की जावेद पुत्र इब्राहिम जो विधायक शहजाद के प्रतिनिधि हैं उन्होंने मेले में किसी किन्नर से डांस करा कर मेले को बदनाम करने की कोशिश की है उन्होंने कहा 853 वर्ष हो गए हैं काठा पीर में उर्स को भरते हुए किसी भी क्षेत्र के विधायक ने आज तक ऐसी हिमाकत नहीं की जो लक्सर से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हाजी मोहम्मद शहजाद ने की है उन्होंने कहा इस तरह की हरकत धार्मिक स्थल के लिए किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि विधायक का काम विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर क्वेश्चन उठाना है नाके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनके साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिनमें नसीम अहमद अबरार अहमद शौकीन अली मेहरबान अली शाहनवाज अली फुरकान अहमद शहीद अहमद लियाकत अली शमीम अहमद तस्लीम अहमद आदि सैकड़ों क्षेत्र के मुख्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे