लक्सर के मतोली गांव में विवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप।
रुड़की के मतौली गांव में बंद कमरे में फांसी पर लटका विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर शिवानी की हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। फिलहाल मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया।
दरअसल परिजनों के मुताबिक बुक्कनपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सत्यवती उर्फ शिवानी का विवाह नवंबर 2021 में मतौली गांव निवासी सचिन के साथ हुआ था परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन रविवार की रात उसके ससुरालियों ने फांसी पर लटका कर उसकी हत्या की है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्तक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। शिवानी के परिजन और ससुराल वाले पोस्टमार्टम गृह रुड़की में पहुंचे हैं। गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा है।