ग्रामीणों ने लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद का फूंका पुतला।
लक्सर के पथरी जंगल में स्थित काठे पीर मेले में डांस के वीडियो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले लक्सर के बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने मेले में डांस पर आपत्ति जताते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाया था। विधायक द्वारा इस मामले को विधानसभा में उठाने पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया है। मेला ठेकेदार के समर्थन में आए लोगो द्वारा सुल्तानपुर गांव में विधायक मोहम्मद शहजाद का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इस दौरान स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि लक्सर विधायक के इशारे पर मेले में डांस कराया गया, मेले को बदनाम करने के लिए विधायक समर्थकों ने डांस की वीडियो वायरल की। विधायक ऐसा काम करके काठे पीर जैसे पवित्र स्थान को बदनाम कर रहे है। ऐसे विधायक को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने प्रशासन से विधायक मोहम्मद शहजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उन्होंने विधायक के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।