साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में मेयर गौरव गोयल ने स्थानीय पार्षद के साथ निरीक्षण कर दिया समस्या के निदान का आश्वासनI
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साउथ सिविल लाइन में काफी समय से जलभराव की समस्या को देखते हुए पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा के साथ निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर जलभराव की समस्या से निबटने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर समाधान का आश्वासन दिया।विदित हो कि साउथ सिविल लाइन में कई स्थानों पर विगत काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है,जिस कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लगातार लोगों की शिकायतें मिलने पर मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं शीघ्र ही नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण का आश्वासन वार्डवासियों को दिया।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या कई स्थानों पर लगातार काफी समय से बनी हुई है,जिसके समाधान के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।लगातार नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और बरसात के समय में जिन स्थानों पर जलभराव हो जाता है वहां से पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण एवं नालों की सफाई व मरम्मत का कार्य हो रहा है,जिससे कि लोगों को बरसात के समय में परेशानी का सामना ना करना पड़े।