Crime News

देश में चौथा स्तंभ हुआ तार तार पत्रकारों के साथ मार पीट स्टेशन–कन्नौज का है मामला।

देश में चौथा स्तंभ हुआ तार तार पत्रकारों के साथ मार पीट पस्टेशन–कन्नौज का है मामला।

हरिद्वार कन्नौज आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने पत्रकारो पर किया लाठी चार्ज,वर्दी की हनक में पत्रकारों को पीटा, पीटकर किया घायल कई पत्रकारों की हालत खराब जब इस मामले का पता अन्य मीडिया कर्मियों को लगा तो इकट्ठे होकर तहरीर देने के लिए स्टेशन पहुंचे जहां पर पहले से इंतजार कर रहे आरपीएफ के जवान तथा जीआरपी पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर उनको भी पीटा कैमरे भी छीने कई की हालत खराब कोई सुनने वाला नहीं तहरी लेने से किया इनकार आपको बताते चलें कि एक गरीब चाय की दुकान से युवक अपने घर का गुजारा कर रहा था बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पेट पाल रहा था आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी महगाई में कैसे घर का गुजारा हो पाता है वही दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पलीता लगा रहे रेलवे पुलिस कर्मी हद तो तब हो गई जब चाय वाले से वसूली के चक्कर मे युवक को जमकर पीट रहे थे आरपीएफ कर्मी,कवरेज करने पर पत्रकारो से अभद्रता पर उतारू हुए थे और देखते ही देखते सिपाही,ने पत्रकारो पर भी मारपीट शुरू कर दी साथ में आरपीएफ कार्यालय में शिकायत करने पर पूरा आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ हुआ उग्र, दोनों ही लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी दोनों ने पत्रकारों को पीटना शुरू कर दिया और उनके कैमरे भी छीन लिए तथा उनके मोबाइल और भागते पत्रकारों के कैमरा लिए तथा कलमकारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और भगते पत्रकारों के कैमरे छीने अब आप अंदाजा लगा सकता सकते हैं किस प्रकार प्रकरण हुआ है आप विजुअल के माध्यम से देख सकते हैं जो जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने पत्रकारों के साथ क्या सलूक किया और क्या उनके साथ में मार पीट की ,और आपको अवगत कराना है कन्नौज में बार बार ऐसी घटनाक्रम होना सीधे चौथे स्तंभ पर हमला है पूरी घटना पत्रकारो के कैमरों में कैद फिर भी हो गई और अब देखना यह है कि आरोपियों पर कोई कार्यवाही होती है कि नही। यह तो आने वाला वक्त बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *