एसडीएम नेअवैध खनन परिवहन करते तीन डंपर एक ट्रैक्टर- ट्रोली किया सीज।
लक्सर उप जिलाधिकारी ने तीन डंपर एक ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध खनन परिवहन करते हुए सीज कर दिया है लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने बताया कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध खनन परिवहन करने की शिकायत मिलती जिसमें मुखबिर की बताई जगह पर दबिश देकर तीन डंपर वह एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है उन्होंने बताया हमने पहले भी अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही की है और आगे भी अवैध खनन परिवहन करने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को सूचना मिले की क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत ही लक्सर तहसील प्रशासन को दें जिससे वक्त रहते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके उन्होंने कहा कि अवैध खनन लक्सर तहसील क्षेत्र में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।