अनियंत्रित कार सूखे हुए तालाब में जा गिरी।
लक्सर बुधवार एक कार अनियंत्रित होकर पोस्टर फाडते हुए तालाब में घुस गई , जमीनत यह रही कि तालाब इस समय सूखा था जिससे कार ड्राइवर को गंभीर चोट आई वहां पर खड़े कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक स्विफ्ट कार रुड़की की ओर तेज रफ्तार से लक्सर की ओर आ रही थी जैसे ही वह लक्सर कोतवाली मोड पर लक्सर की ओर घूमने लगी कार अनियंत्रित होकर बसपा प्रत्याशी के पोस्टर को फाडती हुई नीचे सूखे हुए तालाब में गिर गई जिसमें बड़ी हादसा होने से बच गई फिर भी ड्राइवर को गंभीर चोट आई उन्होंने बताया यह घटना लक्सर कोतवाली मोड़ पर हुई है यहां तालाब सूखा पड़ा हुआ है वहां पर खड़े हुए लोगों ने बताया कि अगर तालाब में पानी होता ऑटो ड्राइवर के साथ बड़ी घटना भी घट सकती थी लोगों ने आनन-फानन में ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भिजवा दिया है।